Indian News : खरगोन | खरगोन में शराब ठेकेदार के गुंडों की पिटाई से मृत आदिवासी युवक का शव मिलने के बाद खरगोन में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस ने हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये पूरा मामला खरगोन के जैतापुर चौकी इलाके का है, जहां शासकीय शराब ठेकेदार गुंडों ने एक आदिवासी युवक को मामूली विवाद पर पीट-पीट कर मार डाला और उसके शव को बैडी खदान इलाके में फेंक दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शराब ठेकेदार के गुंडों ने दो युवकों को रोककर अवैध शराब ले जाने के शक में जमकर पिटाई की ।

पिटाई के दौरान एक युवक भाग खड़ा हुआ, वहीं गुंडों के चंगुल में आए दूसरे युवक की पिटाई से ही मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

You cannot copy content of this page