Indian News : कोरबा ।  जिले के प्रगति नगर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की बुधवार को करंट लगने से मौत हो गई। निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान वो करंट की चपेट में आ गया था। मरने वाले की पहचान सुखनाथ देवांगन (55 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना दर्री थाना क्षेत्र में हुई।

दर्री थाना इलाके के राजीव नगर में रहने वाले सुरेंद्र सिंह के मकान में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। इसका ठेका सुनील नाम के शख्स को मिला था। इसी मकान में सुखनाथ देवांगन भी काम कर रहा था। इस बीच लोहे की रॉड का संपर्क विद्युत लाइन से हो गया। सुखनाथ ने लोहे की रॉड को पकड़ रखा था, वो भी करंट की चपेट में आ गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के बेटे रंजीत ने बताया कि जब तक वो अस्पताल पहुंचा, उसके पिता की मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र जनार्दन ने बताया कि हॉस्पिटल से प्रतिवेदन मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव परिवार के हवाले कर दिया गया है। जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page