Indian News : मिसरोद इलाके में युवक की रजाई में आग लगने से मौत हो गई। युवक खेत में पानी लगाकर आया था। घर के बाहर बिस्तर के पास ही आग जलाकर सो रहा था, तभी अचानक रजाई में आग पकड़ ली। आनन-फानन में परिजनों ने उसे हमीदिया में भर्ती कराया। इलाज के दौरान बुधवार रात युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
एएसआई शिव बाबा त्रिपाठी ने बताया रानी पिपलिया का रहने वाला विजय लोवंशी (25) पुत्र नर्मदा प्रसाद लोवंशी की आग से जल जाने की वजह से मौत हो गई। विजय खेती किसानी करता था। 10 दिसंबर को खेत में पानी लगाकर घर आया और ठंड की वजह से आग जलाकर उसके पास में ही सो गया। इस दौरान रजाई में आग पकड़ ली। विजय के नशे में होने की वजह से उसे आग का पता ही नहीं चला। जिसकी वजह से 70 से 80 प्रतिशत झुलस गया। परिजनों ने हमीदिया में भर्ती कराया। 4 दिन इलाज चलने के बाद बुधवार रात 8:30 उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए।
परिजनों ने बताया 5 भाई बहनों में विजय सबसे छोटा था। रजाई में आग लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं था इस वजह से घर पर रहकर खेती किसानी का काम ही देखता था। घर पर भी कम ही आता था ज्यादा समय खेतों में रहता था। सर्दी के दिनों में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। पिछले साल भी इस तरह के मामले सामने आए थे।