Indian News : नालंदा में शनिवार की देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य जख्मी हो गए। पूरा मामला बिंद प्रखंड क्षेत्र के कथराही मोड़ के समीप का है। बाइक सवार युवक की पहचान कथराही गांव निवासी महेंद्र पंडित के पुत्र चिंटू कुमार, रविंद्र तांती का पुत्र अवधेश कुमार और स्वर्गीय शिव कुमार पासवान का पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। इस घटना में 25 वर्षीय नीतीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गांव के ही एक दोस्त की पत्नी ने बच्चें को जन्म दिया है। उसी को देखकर सभी लोग बाइक से लौट रहे थे। इसी बीच मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और कथराही मोड़ के समीप सड़क के विपरीत दिशा में खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार के भाई ने शनिवार को ही नई बाइक ली थी और देर रात उसी से हादसा हो गया। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, तो वहीं घायलों को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।
वहीं बिंद थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं 2 अन्य जख्मी हो गए। हालांकि यूडी केस दर्ज पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।
@indiannewsmpcg
Indian News