Indian News : रायपुर । जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में इन दिनों युवाओं की दिलचस्पी का मुख्य केन्द्र क्विज प्रतियोगिता बनी हुई है। छत्तीसगढ़ सरकार के नवाचारी और कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित इस क्विज प्रतियोगिता में युवा उत्साह से शामिल हो रहे हैं।

राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित राज्योत्सव में जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में चल रही छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता संवाद आपका और हमारा कार्यक्रम युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा इस ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

क्विज प्रतियोगिता में आए भाटागांव निवासी पुष्पराज सिंह अपने साथियों के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने बताया कि यहां पर चल रही प्रतियोगिता प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी है। क्विज प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में बोलने का डर और झिझक रहती,वह दूर हो रही है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा सवालों के सही जवाब दिए जाने पर उन्हें पुरुस्कार भी वितरित किया जा रहा है।




उल्लेखनीय है कि 6 नवम्बर तक चलने वाली इस विकास पर आधारित प्रदर्शनी में लोककल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और उपलब्धियों को एलईडी के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है। जिसे देखने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित सभी आयु वर्ग के लोग आ रहे, और सराहना भी कर रहे हैं। स्टॉल में आने वाले लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं और विगत चार साल के विकास कार्यों पर आधारित उपयोगी प्रकाशन सामग्री और ब्रोशर का भी वितरण किया जा रहा है।

@indiannewsmpcg Indian News

You cannot copy content of this page