Indian News : हापुड़ | हापुड़ जिले के सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में सहेली की शादी में शामिल होने के लिए गई किशोरी का दो युवकों ने अपहरण कर लिया | जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया | विरोध करने पर आरोपियों ने पिटाई कर उसे घायल कर दिया | वहीं पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी |
पीड़िता ने तहरीर देते हुए बताया कि 12 फरवरी की दोपहर को उसकी नाबालिग बेटी पड़ोसी गांव निवासी अपनी सहेली की शादी में शामिल होने के लिए गई थी | शादी समारोह से उसी गांव के रहने वाले दो युवकों ने बहका फुसला कर उसे अपने साथ ले गए | जिन्होंने अपने घर ले जाकर भयभीत करते हुए बारी-बारी से दुष्कर्म किया | आरोपियों ने बेटी को धमकी दी और जाति सूचक गालियां दी | शोर मचाए जाने पर आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले |