Indian News : एंकर रोहित रंजन केस ने बुधवार को नया मोड़ ले लिया है। रोहित रंजन की गिरफ्तारी को लेकर चल रही खींचतान के बीच उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। याचिका में उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। सुप्रीम कोर्ट भी एंकर रोहित रंजन केस की सुनवाई को तैयार हो गया है।
बता दें राहुल गांधी के बायान तोड़ मरोड़ कर पेश करने को लेकर जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन के खिलाफ रायपुर में सिविल लाइन थाने में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी। विधायक की शिकायत पर रायपुर पुलिस की टीम डीएसपी उदयन बेहार के साथ रोहित रंजन को गिरफ्तार करने गाजियाबाद पहुंची। लेकिन यहां नाटकीय ढंग से नोएडा पुलिस ने रोहित रंजन को गिरफ्तार कर लिया और उसे जमातन भी मिल गई। जमानत के बाद रोहित रंजन को रायपुर की पुलिस तलाश कर रही है।
इस बीच जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपने वकील वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा के माध्यम से सीजी पुलिस की कार्रवाई को लेकर याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि उनके शो में एक गलती चली गई थी। जिसके लिए कार्यक्रम के बाद माफी मांगी गई थी। इस मामले छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। वकील ने सुप्रीम कोर्ट से इस पर जल्द सुनवाई करने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को इस याचिका पर सुनवाई करेगा।
यहां जाने क्या है मामला
दरअसल एक शो के दौरान एंकर रोहित रंजन ने राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो जिसमें वे कह रहे हैं मासूम है उन्हें माफ कर देना चाहिए। यह बयान राहुल गांधी ने अपने वायनाड वाले दफ्तर में हुई तोड़ फोड़ के बाद उपद्रवियों पर कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर आया था। इस बयान को एंकर रोहित रंजन ने उदयपुर हत्याकांड की घटना के आरोपियो के संदर्भ में जोड़कर दिखा दिया। हालांकि बाद में एंकर ने इसके लिए माफी भी मांग ली।
विधायक देवेन्द्र यादव ने कराई एफआईआर
सांसद राहुल गांधी के बयान को गलत तरीके से पेश करने को लेकर विधायक देवेन्द्र यादव ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। विधायक देवेन्द्र की शिकायत के बाद रायपुर पुलिस की एक टीम गाजियाबाद पहुंची हुई है। लेकिन यूपी की पुलिस सीजी पुलिस की मदद नहीं कर रही है। रोहित रंजन को बचाने में यूपी पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इस बीच रोहित रंजन ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगा दी है।