Indian News : बिहार | सुपौल जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में खाना खाने के बाद 10 बच्चे बीमार हो गये हैं, बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
Read More>>>>महिला को बचाने के चक्कर में 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी कार
दरअसल, यह मामला जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र के कोसी पब्लिक स्कूल मलाढ़ थरबिट्टा का है। जहां स्कूल में खाना खाने से 10 बच्चे बीमार हो गए हैं। सभी बीमार बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने सभी को खतरे से बाहर बताया है। मामले में एक छात्रा के परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची पहले भी स्कूल का खाना खाकर बीमार पड़ चुकी है। इस बार भी सोमवार के दिन स्कूल में बच्चों को रोटी-सब्जी खाने को दिया गया था। जिसे खाने के बाद बच्चों को पेट में दर्द की शिकायत और उल्टी होना शुरू हो गई। मामले में सदर अस्पताल के डॉक्टर मनोज दिवाकर ने कहा कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। वहीं स्कूल प्रबंधन मामले में कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है।