Indian News : तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग लगने से 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग झुलस गए ।
भारत गौरव एक्सप्रेस के अतिरिक्त कोच में लखनउ से सवार होकर दक्षिण भारत की तीर्थ यात्रा गए थे, तब मदुरै में आगजनी के शिकार हो गये। रेलवे सूत्रों के मुताबिक मदुरै के यार्ड जंक्शन में खड़ी कोच में तीर्थ यात्री जब स्टोव से चाय बना रहे थे तभी गैस सिलेंडर फटने से कोच में आग लग गई । इस आगजनी में यूपी के 10 तीर्थ यात्री की मौत हो गई, साथ ही 20 से ज्यादा यात्री झुलस गए। बताया जा रहा है कि प्राइवेट कोच में 63 तीर्थयात्री सवार थे। आगजनी की सूचना पर डीआरएम और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घायलों को मदुरै के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
@indiannewsmpcg