Indian News : नालंदा | नालंदा में बुधवार को एक 10 साल के बच्चे को गोली लग गई । गोली बच्चे के दाएं पैर में लगी । इसके बाद बच्चा खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा । वो दर्द से परेशान है और लगातार रो रहा है । घटना नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर तियारी गांव की है । यहां एक ही परिवार के चाचा-भतीजा के बीच झगड़ा हो रहा था । इसी बीच चाचा ने बंदूक से फायरिंग कर दी और पास में खेल रहे पड़ोसी के बच्चे को गोली लग गई । इधर, जख्मी के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने जानबूझ कर बच्चे को गोली मारी है ।

Read More>>>Madhya Pradesh के 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी….

जख्मी बच्चे की पहचान विपिन रविदास के बेटे दीपक कुमार के रूप में की गई है । घटना के बाद दीपक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया । दीपक के परिजनों ने बताया कि गांव में कलम गोप अपने भतीजे से झगड़ा कर रहा था । पास में ही दीपक के परिजन कुछ बच्चों के साथ पीपल के पेड़ के नीचे बैठे हुए थे । बच्चे खेल रहे थे । इसी बीच कलम गोप गुस्से में अपने घर में घुसा और बंदूक निकालकर फायरिंग करने लगा । दीपक के परिजनों के अनुसार, कलम गोप ने हमें भी गाली दी और यहां से भाग जाने की बात कही । उसने 5 राउंड फायरिंग की और इसी दौरान एक गोली दीपक के पैर में लग गई । उसने जानबूझ कर भीड़ की ओर फायरिंग की, जिससे यह घटना हुई है ।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इधर, नूरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर कलम गोप और उसके भतीजे में विवाद हो रहा था । इसी बीच कलम द्वारा गोली चला दी गई । इसमें एक बच्चे को गोली लग गई । पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है । चाचा और भतीजा दोनों फरार हैं । बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page