Indian News
ग्रामीणों के लिए लाभकारी रहा नवागढ़ का जनचौपाल शिविर
बेमेतरा आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आज शुक्रवार को विकासखण्ड मुख्यालय नवागढ़ में जिला स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मांग एवं शिकायत के कुल 130 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 101 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। विधायक एवं संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे एवं कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आम जनता से रु-ब-रु होकर उनकी फरियाद सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके त्वरित निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने शिविर में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन भी किया और सभी विभागों में चल रही गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली और विभागीय अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में दूर-दराज के ग्रामीण अपने आवेदन एवं समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। शिविर में विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा मंच पर आकर आवेदकों को उनके आवेदन की वस्तुस्थिति के निराकरण से अवगत कराया।
संसदीय सचिव श्री बंजारे ने कहा कि लोगों को अपने सरकारी काम-काज के लिए जिला मुख्यालय बेमेतरा जाना पड़ता है। जिससे लागों को आने-जाने का समय, बस किराया एवं पेट्रोल डीजल का खर्च वहन करना पड़ता है। इसे ध्यान में रखकर नवागढ़ में यह शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें जिला स्तर के अधिकारी आज की शिविर में उपस्थित हैं। वे एक ही पंडाल के नीचे उपस्थित हैं इससे लोगों को यहां-वहां नहीं भटकना पड़ रहा है। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा लोगों की भलाई के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। योजना का मूल उद्देश्य है लोगों का इसका लाभ मिले। जिलाधीश ने कहा कि आम नागरिक बेझिझक होकर अपनी समस्याओं को विभाग प्रमुख से चर्चा कर समस्या का निराकरण करा सकते हैं। शिविर के जरिए नागरिकों को योजनाओं की जानकारी मिल रही है।
इस दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तक का निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क उपचार एवं दवा का वितरण किया गया। शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ अंजली मार्कण्डे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ प्रवीण तिवारी, जनपद पंचायत सीईओ बेमेतरा प्रज्ञा यादव, नगर पंचयत ऐल्डरमेन रुप प्रकाश यादव, सहित जिला स्तर के अधिकारी एवं आस-पास के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
हितग्राही हुए लाभान्वित-राजस्व विभाग द्वारा नवागढ़ के कृषक सोहन, नंददास, हरिश कुमार, राकेश एवं ग्राम धोबनीखुर्द के कृषक भुनेश्वर को किसान किताब (ऋण पुस्तिका) का वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा बाड़ी विकास कार्य अन्तर्गत ग्राम लालपुर के कृषक लालजी चंदेल, गोविंद कुर्रे, राजकुमार बांधे, बिहारु बार्मन, हेमंतदास, हरीराम, राकेश, मतेराम, किशन एवं हेमचंद को मिर्ची, टमाटर एवं भाटा के पौधों का वितरण किया गया। मत्स्य पालन विभाग द्वारा जय बजरंग महुवा सह समिति मर्या. ग्राम कवराकापा को जाल, गौरी लक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह ग्राम कटई को आइस बॉक्स, मत्स्य पालन महिला स्व-सहायता समिति मर्या ग्राम नवागढ़ को जाल का वितरण किया गया। श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड का वितरण किया गया। जिसमें चैतराम पाल, जितेन्द्र सिन्हा, मीना साहू, राधा बाई भारती, नंदू यादव, अशोक कुमार देवांगन, तुलसी सिन्हा, फुलेशिया, भुनेश्वरी साहू, एवं रविशंकर साहू लाभान्वित हुए। खाद्य विभाग द्वारा कुल 11 लोगों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। जिसमें धनेश्वरी, मालती, चमेली, उत्तरा, भानबती, गोंदा, गीता, पुष्पा, नीता, प्रीति एवं सरोज शामिल है।