Indian News : बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई, तीन लोग गंभीर रूप से घायल है । बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार पहले अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, फिर पलट कर ट्रेलर की चपेट में आ गई । घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है । जानकारी के मुताबिक हादसे में कार में सवार पांच लोग फंस गए । उन्हें निकालने से पहले ही दो लोगों की मौत हो चुकी थी | गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बताया जा रहा है कि मंगलवार को देवरीखुर्द के पांच युवक अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने गए थे । सभी कार क्रमांक CG 10 AP 8734 में सवार थे । देर रात युवक बर्थडे मना कर कार से देवरीखुर्द लौट रहे थे । रात करीब 11.30 बजे युवक तोरवा के पावर हाउस के पास पहुंचे थे, तभी कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और तीन-चार बार पलटी । हादसे के बाद सिडान कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर किसी खिलौने की तरह चिपक गई । वहीं, उसमें सवार युवक अंदर फंसे रहे । आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए । लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी । खबर मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई ।

Read More>>>”मुझसे नहीं हो रहा, मैं जा रहा हूं”…. मैसेज कर लापता हुआ युवक | Chhattisgarh

पुलिसकर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से युवकों को बाहर निकालने की कोशिश की । घंटों की मशक्कत के बाद तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया । इस हादसे में वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया | घंटों की कोशिश के बाद भी अंदर फंसे युवकों के शव को बाहर नहीं निकाला जा सका, जिसके बाद परेशान पुलिस ने जेसीबी मंगाई । जेसीबी से कार को उलटा कर दोनों युवकों के शव बाहर निकाले गए । युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page