Indian News : योग शिक्षक बनने के लिए अब पतंजलि योग समिति 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर लगाने जा रहा है | आज पतंजलि समिति के पदाधिकारी यो ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बस्तर संभाग के ग्रामीण अंचल और शहरवासियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है |
जिसमे अन्य राज्यो से योग शिक्षक उन्हें प्रशिक्षण देने के साथ साथ योग की परीक्षा आफ लाइन और आन लाइन लेंगे | जिसके बाद वे इसे रोजगार के रूप में स्थापित हो जाएंगे | वंही पतंजलि समिति के अध्यक्ष ने बताया कि प्रतिदिन सुबह और शाम दो पाली में योग से जुड़े प्रशिक्षण दिया जाएगा और योग के पाठ्यक्रम के जरिये उनकी परीक्षा अन्त में ली जाएगी |
साथ ही योग के माध्यम से शिविर के पहुंचे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर योग शिक्षक के रूप दर्जा दिया जाएगा..ताकि वे एक बेहतर योग शिक्षक बनकर अपनी आजीविका को चला सकते हैं और लोगो को स्वास्थ्य के प्रति अलख जगा सकते है।