Indian News : रांची | रांची में चैती छठ के दौरान सुबह की अर्घ्य के लिए पिकअप वैन में सवार होकर जा रहे लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में दो महिला और एक बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई। घटना राजधानी रांची के रातू इलाके के काठीटांड़ के शिव मंदिर के पास करीब साढ़े 5 बजे सुबह हुई है। वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। सभी घायलों का इलाज सीएचसी रातू में की गई। मरने वालों में कमला देवी( 55 )पति रामचंद्र यादव,अराध्या कुमारी (9 ) पिता विनोद साहु और कौशल्या देवी (55) पति यदुनंदन प्रसाद शामिल हैं।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पिकअप तेज रफ्तार में रातू बड़ा तालाब की ओर जा रहा था। इसी बीच काठीटांड़ शिव मंदिर के पास हाईवे मे एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में पिकअप ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को डिवाइडर की ओर घुमा दिया। जिससे पिकअप डिवाइडर पर चढ़ गया और उधर से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गई। पिकअप के एक साइड के हिस्से को काटते हुए ट्रैक्टर निकल गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Read More >>>> नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 8 IED बम बरामद…| Jharkhand

You cannot copy content of this page