Indian News : सरगुजा | जिले के अम्बिकापुर से पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित लुचकी घाट आम लोगों के लिए परेशानीयों का सबब बना हुआ है। यहां आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होते रहती है। यहां शुक्रवार रात दस बजे से जाम लगी हुई है। वहीं ट्रकों की 3 किलोमीटर लंबी लाइन रात से लगी हुई है, जबकी यात्री बसें और चार चक्का वाहन भी जाम में फंसे रहे। यहां भूखे-प्यासे यात्रियों समेत ट्रक ड्राइवर खाने-पीने को तरस गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अम्बिकापुर से जेसीबी लोडकर जशपुर कुनकुरी जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 1118 जैसे ही लुचकी घाट की खराब सड़क में चढ़ने की कोशिश की गाड़ी पीछे वापस आ गया और मुख्य लुचकी घाट चढ़ाई में ही पलटने के कगार में खड़ा हो गया।
इससे वाहनों को आने-जाने में परेशानी होने लगी थी। इसी दौरान रायगढ़ से इलाहाबाद जा रही सरिया लोड ट्रक क्रमांक युपी 70 जीटी 4067 के ड्राइवर फैयाज लुचकी घाट उतरने पर ट्रक का सापट (एक्सल) टूट गया। इससे सरिया लोड ट्रक पहले से खराब पड़ी जेसीबी लोड ट्रक से टकराते-टकराते बच गई और दोनों ट्रक आमने-सामने खड़ी हो गई। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग में लम्बा जाम लग गया है।