Indian News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की तैयारियां तेज हो गई है। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने SCERT को जल्द टीईटी परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद SCERT ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को पत्र लिखकर राज्य में जल्द से जल्द टीईटी परीक्षा आयोजित करने निर्देशित किया है। इस आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। अब SCERT जल्द टीईटी परीक्षा का आयोजन कर सकती है। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग छत्तीसगढ़ के संचालक राजेंद्र कटारा को राज्य में जल्द शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट आयोजित कराने के निर्देश दिए है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

शिक्षा मंत्री अग्रवाल के निर्देश के बाद एससीईआरटी ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को पत्र लिखकर प्रदेश में जल्द से जल्द टीईटी परीक्षा आयोजित करने को कहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, उन्होंने विधानसभा में राज्य में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी। उसी क्रम में राज्य में टीईटी की परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही। हमारी सरकार में किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होगा। ज्यादा से ज्यादा युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सके, इसके लिए टीईटी परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही है।

Read More >>>> 5 बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 23-02-2024




इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित करने का भरोसा दिलाया। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में करीब 3 साल से टीईटी परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है, जिसके कारण शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं में काफी निराशा है, जिसके चलते युवा अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को राज्य में टीईटी परीक्षा आयोजित करने के लिए ज्ञापन सौंपा था।

Read More >>>> Raipur : वन मंत्री केदार कश्यप ने CM साय को वन विकास निगम के करोड़ो रूपए का चेक सौंपा |

@indiannewsmpcg

Indian News

74415984153

You cannot copy content of this page