Indian News : सासाराम | सासाराम में तीन छात्राओं की नहर में डूबने से मौत हो गई । एक छात्रा की तलाश की जा रही है । चारों छात्राएं शनिवार को स्कूल से लौटने के वक्त नहर में पैर धोने गईं थीं । इसी दौरान एक छात्रा का पैर फिसल गया । उसे बचाने में बाकी तीन सहेलियां भी नहर के गहरे पानी में चली गईं । रविवार को 16 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने तीन छात्राओं का शव नहर से निकाला है । घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लालगंज कुराईच नहर में धुवां गांव के पास की है ।
Read More>>>>>सड़क हादसे में एक युवक की मौत
मृतकों की पहचान धुवां गांव के मुन्ना यादव की बेटी विपाशा कुमारी (11), बिट्टू कुमारी (12) और धनजी प्रसाद की बेटी रिमझिम कुमारी (12) के रूप में हुई है । विपाशा और बिट्टू दोनों बहनें हैं । विपाशा छठवीं, बिट्टू और रिमझिम सांतवी क्लास की स्टूडेंट थी । जबकि पूर्णवासी यादव की बेटी पूजा कुमारी (13) की तलाश की जा रही है ।
मौके पर मौजूद जिला पार्षद नेहा नटराज ने बताया कि शनिवार को महंदीगंज मध्य स्कूल से धुवां गांव की चार छात्रा पढ़कर अपने गांव लौट रही थी । इस दौरान बीच नहर में पुल पर हाथ पैर धोने लगीं, पैर फिसलने की वजह से एक लड़की डूबने लगी । तीनों लड़कियों ने उसे बचाने की कोशिश की । लेकिन वो भी बारी-बारी से डूब गईं । सासाराम मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया कि चार बच्चियां नहर में डूबी थी । जिनमें से तीन का शव बरामद किया गया है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । चौथी बच्ची की तलाश जारी है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153