Indian News : रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एसीसीयु के कर्मचारियों को गणेश विसर्जन झांकी को इंसीडेंट फ्री एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु गुंडा-बदमाशों,आपराधिक एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।
निर्देशानुसार वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में जिले के थाने/चौकियों एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के संयुक्त स्टॉफ की 12 विशेष टीम गठित कर उन्हें गणेश विसर्जन झांकी गुजरने वाले मार्ग के शहर के मुख्य चौक चौराहों, संवेदनशील क्षेत्रों,अंदर के तंग गलियों, अपराध की दृष्टि से संवेदनशील जगहों पर तैनात कर उन्हें आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने व सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था।
Read More >>>> स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गृह मंत्री Amit Shah और BJP अध्यक्ष ने किया श्रमदान |
जो गणेश विसर्जन झांकी के दौरान विशेष टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर बारीकी से नज़र रखते हुए उन्हें चिन्हित कर उनकी तलाशी ली गई जिनके कब्जे से चाकू,रेजर ब्लेड,पेचकस,चाकूनुमा रिंग, कैची इत्यादि बरामद कर उन्हें अग्रिम कार्यवाही थाना को सुपुर्द किया गया।
इस दौरान नाबालिक सहित कुल 52 लोगों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट,आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट,चोरी तथा प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना कोतवाली में 01 आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट तथा थाना आजाद चौक में 01 आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है तथा थाना मौदहापारा में 02 आरोपियों को पॉकेटमारी/चोरी करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही किया गया है, शामिल है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153