Indian News : जशपुर | कुनकुरी के कोटिया जंगल में हाथी के हमले से 60 साल के बुजुर्ग मौत हो गई. बुजुर्ग रातू राम यादव जंगल में डाल का टुकड़ा लेने गया था. तभी अचानक उसका हाथी से सामना हो गया. हाथी ने हमला कर बुजुर्ग की जान ले ली. घटना की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचकर आगे कार्रवाई में जुट गया है.

कुनकुरी जनपद क्षेत्र के गोटिया गांव में बुधवार रात जंगली हाथियों ने दो घरों को नुकसान पहुंचाया. फिर गुरुवार को सुबह एक बुजुर्ग की जान भी हाथी ने ले ली है. घटना सुबह 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है. मृतक के परिवार को शासन की तरफ से 50 हजार की सहायता राशि दी गई है.

कुनकुरी विधयाक यूडी मिंज ने कहा “घटना बहुत ही दुखद है. हाथी के जंगल में होने की सूचना दी गई थी. लेकिन बुजुर्ग कम सुनने की वजह से सूचना को नहीं सुन पाए. गलती से जंगल की ओर कुछ पत्ती और डंगाल लेने चले गए. इस दौरान हाथी से उनका सामना हो गया और हाथी ने कुचल कर उनकी जान ले ली. वन विभाग सारी फॉर्मेलिटी कर रहा है.

You cannot copy content of this page