Indian News : महासमुंद | पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिनांक 10.11.2023 को हमराह स्टाफ पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग हेतु बसना छांदनपुर मार्ग एन0एच0 53 रोड की ओर रवाना हुए था | 950 नग साड़ी के साथ 9 लोग पकड़े गए है | सभी अपने मोटर सायकल के पीछे में प्लास्टिक बोरियों में बांध कर सप्लाई कर रहे थे |
Read More>>>कलेक्टर ने सब इंजीनियर को किया निलंबित
01/ प्रेमदास पिता दानियल दास उम्र 46 वर्ष
02 / दिनेश साव पिता निंद्रा प्रसाद साव उम्र 46 वर्ष
03 / रामेश्वर चौहान पिता साधुराम चौहान
04 / रामलाल मुखर्जी पिता आहिबरन मुखर्जी उम्र 42 वर्ष
05/ जय किशन पटेल पिता भोजकुमार पटेल उम्र 24 साल,
06/ यशवंत सोनी पिता धनराम सोनी उम्र 27 साल,
07/ विजय चौहान पिता बेनीप्रसाद चौहान उम्र 18 साल,
08/ सुरेश साव पिता परदेशी साव उम्र 19 साल,
09/ देवराज यादव पिता शिशुपाल यादव उम्र 22 साल
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153