Indian News : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में सियासी घमासान मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर शराबबंदी का मुद्दा फिर गरमाने लगा है। सीएम भूपेश बघेल सहित प्रदेश सरकार के मंत्रियों से अब शराबबंदी को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने कल भी शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया था।

इसी कड़ी में प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शराबबंदी को लेकर बड़ी बात कही है। मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शराब आदिवासियों की जरूरत है ये उनकी संस्कृति का हिस्सा है। थोड़ी-थोड़ी पीने से कोई नुकसान नहीं अधिक पीने से नुकसान होता है। मंत्री कवासी लखमा ने आगे कहा कि विदेशों में 100% लोग पीते हैं शराब, बस्तर में 90% पीते हैं।

बता दें कि इससे पहले सीएम बघेल ने शनिवार को दुर्ग जिले के दौरे के दौरान शराबबंदी के मुद्दे को लेकर कहा था कि समाज के सहयोग के बिना प्रदेश में शराबबंदी करना संभव नहीं है। उन्होंने गुजरात और बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां सबसे अधिक अवैध शराब बेची जाती है।

You cannot copy content of this page