Indian News : रायपुर | काउंसिल ऑफ इंडिया और यूनियन क्लब रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों को खेल गतिविधियों से जोड़ने मेगा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष ललित जयसिंघ का कहना है कि मौजूदा समय में बच्चों को घर के भीतर रहने की अधिक आदत होती जा रही है।
मैदान पर खेलने फिजिकल एक्टिविटी करने की इच्छा शक्ति कम हुई है। इसलिए आयोजकों ने बच्चों में खेल गतिविधियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से समर कैंप का आयोजन किया है, जिसमें प्रोफेशनल कोच बच्चों को बैडमिंटन, लॉन टेनिस, स्विमिंग टेबल टेनिस और बिलियर्ड्स जैसे खेल में प्रशिक्षण देंगे ।