Indian News : भोपाल। मध्य प्रदेश में इस वक्त सब्जियों के दामों में आग लगी हुई है। टमाटर सहित हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहें है। आम आदमी के लिए सब्जी खरीदना मुश्किल होता जा रहा है। भोपाल में भी सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं यहां से टमाटर ही नहीं बल्कि अदरक भी ₹180 किलो तो वहीं अन्य हरी सब्जियां भी लगातार महंगी हो गईं है।

मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और मॉनसून में देरी के चलते हरी सब्जियां लगातार महंगी हो रही है बीते 15 दिन से टमाटर के दाम रिकॉर्ड तोड़ स्तर पर पहुंच गए तो अदरक और धनिया में भी कंपटीशन चल रहा है साथ ही हरी सब्जियां भी लगातार महंगी हुई है।

महंगाई के दाम सुनकर जनता भी हैरान है लोग सब्जी मंडियों का रुख तो कर रहे हैं लेकिन पाओ या आधा किलो सब्जी खरीद कर ही लोगों को संतुष्ट होना पड़ रहा है सब्जियों के दाम से परेशान होकर अब आम जनता ने सोशल मीडिया पर टमाटर के बायकाट का अभियान छेड़ दिया है। लोग फेसबुक ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके एक दूसरे से अगले 3 दिनों तक टमाटर ना खरीदने की अपील कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि इससे जमाखोरी पर फर्क पड़ेगा और टमाटर औंधे मुंह नीचे गिरेगा।




दरअसल भोपाल के आसपास विदिशा रायसेन और नर्मदा पुरम के जिन इलाकों में ज्यादातर सब्जियां होती हैं वहां बेमौसम बारिश हुई और जहां बारिश की जरूरत है वहां मानसून की देरी सब्जी के दाम पर भारी पड़ रहे हैं यही वजह है कि फसल खराब होने के कारण सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और कीमत जनता को भुगतनी पड़ रही है।

सब्जियों के ताजा भाव

टमाटर 120
अदरक 160
हरा धनिया 180
मिर्ची 60 से 80
लहसुन 120
गिलकी 60
लौकी 60
भिंडी 60

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page