Indian News : नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक और युवती चलती बाइक पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए युवक की तलाश कर कार्रवाई किया गया। युवक पर 11,000 रुपये का चालान काटा गया । वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक ने एक लड़की को बाइक की टंकी पर बैठाया हुआ है। इस लड़की ने हेलमेट नहीं पहनी है। वहीं जो लड़की बाइक की टंकी पर बैठी है, वो उल्टी तरफ बैठी हुई है और उसका चेहरा लड़के की तरफ है।

दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि एक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिसमें दोपहिया वाहन को खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था। अपराधी पर उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कुल मिलाकर 11 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

You cannot copy content of this page