Indian News : २८ जुलाई से ०३ अगस्त के बीच नक्सली नक्सल शहिद सप्ताह मनाते हैं। इस सप्ताह में नक्सलीयों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, सुरक्षा बलों पर हमला करना, मुखबीर होने के संदेह में निरपराध लोंगो की हत्या करना, सड़क बंद करना बंद का आवाहान करना, धमकाना, जनता से पैसा वसूलना, ठेकेदारो से खण्डणी वसुलना, आदि हिंसक गतिविधीयां करते हैं।

सरकार द्वारा घोषित आत्मसमर्पण योजना के तहत तथा विभिन्न मुठभेड़ो में नक्सलीयों का कीया गया खात्मा एवं हिंसा के जीवन को तंग आकर वरिष्ठ माओवादीयों सहित कई जहाल माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। उसीके चलते आत्मसमर्पीत माओबादीयों का गढ़चिरौली पुलिस बल द्वारा पुनर्वास योजना के तहत माओवादी बडी मात्र में आत्मसमर्पण कर रहें हैं। हाल ही में कुल ०८ लक्ष रु. इनामी माओवादी नाम १) अडमा जोगा मडावी उमर २६ साल, रा. जिलोरगडा, पोस्टे पामेड, ता. ऊसुर, जि. बिजापुर (छ.ग.), २) दुगे कारु बड्डे, उमर ३५ साल, रा. कवंडे, पोस्टे बेद्रे, ता. बैरामगड, जि. बिजापुर (छ.ग.) इन्होने मा. पुलिस अधीक्षक गढ़चिरौली नीलोत्पल इनके सामने आत्मसमर्पण किया हैं।

आत्मसमर्पीत सदस्य के बारे में जानकारी




नाम अडमा जोगा मडावी

● माओवादी की कार्य अवधी

१. अडमा जोगा मडावी माहे जुलै २०१४ में पामेड एलजीएसमें सदस्य पद पर भरती होकर २०२१ तक
कार्यरत था।

२. माह- जानेवारी २०२१ को झोन अॅक्शन टीम में तबादला होकर कार्यरत था। माह जुन २०२३ को दलम छोड़कर घर वापस आ गया।

  • कार्यकाल में दर्ज अपराध

मुठभेड़- ०८, खुन -०५, आगजनी-०१, अन्य ०२ • मुठभेड़

१. वर्ष २०१६ में मौजा बोटेतॉग वन परिसर के मुठभेड़ में शामील था।

२. वर्ष २०१७ में मौजा बुरकापाल वन परिसर के मुठभेड़ में शामील था। इस मुठभेड में सीआरपीएफ के २५ जवान शहिद हुए। ३. वर्ष २०१७ में मौजा चिन्ना बोडकेल वन परिसर के मुठभेड़ में शामील था। इस मुठभेड में पुलिस के

०२ जवान शहिद और ०५ जवान जखमी हुए। ४. वर्ष २०१८ में मौजा मुरडोंडा रोडपर एमपीव्ही वाहन को बॉम्ब ब्लास्टींग से उड़ानें में शामील था ।

ब्लास्टींग में पुलिस के ०२ जवान शहिद और ०५ जवान जखमी हुए ५. वर्ष २०१८ में मौजा झारापल्ली वन परिसर के मुठभेड़ में शामील था। इस मुठभेड में पुलिस के ०३

जवान शहिद और ०७ जवान जखमी हुए

६. वर्ष २०१८ में मौजा कोंडास्वाल वन परिसर के मुठभेड़ में शामील था। इस मुठभेड में पुलिस के ०१ जवान शहिद हुए।

७. वर्ष २०२० में मौजा एर्शन वन परिसर के मुठभेड़ में शामील था। इस मुठभेड में पुलिस के ०२ जवान शहिद और ०७ जवान जखमी हुए।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page