Indian News : दमोह जिले के जनपद पंचायत जबेरा अंतर्गत आने ग्राम रोहनी में बाढ़ का कहर बरपा, इस बाढ़ में नदी किनारे स्थित हनुमान जी का मंदिर भी चपेट में आ गया, बाढ़ के पानी इतना विकराल था कि मंदिर पूरी तरह ध्वस्त हो गया, पानी खाली होने के बाद जो नजारा दिखा वे लोगों को हैरान करने वाला था।

दरअसल यहां पर पानी खाली होने के बाद मंदिर का दृश्य दिखा उसमें मंदिर तो ​पूरी तरह धरासाई हो गया लेकिन हनुमान जी प्रतिमा यूं ही खड़ी रही। इस जगह को अब जो भी देखता है वे हैरत में पड़ जा रहा है कि आखिर ये कैसे हुआ? कुछ लोग यहां पर हनुमान जी को साक्षात शक्ति का अवतार बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे हनुमान जी की महिमा करार दे रहे हैं।

अब मामला चाहे कुछ भी हो लेकिन यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र जरूर बना हुआ है। इस खबर को नरेश कुमार मिश्रा नामक एक यूजर ने अपने टृ्वीटर पर शेयर किया है।

You cannot copy content of this page