Indian News : नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 8वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में 51 हजार से ज्यादा युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर सौंपा । इस मौके पर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित कर कहा कि भारत बहुत जल्द टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा ।
पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर युवा का सपना है कि वह देश का प्रहरी बने । अर्थव्यवस्था के चक्र को संभालने की, सुरक्षा देने की जिम्मेदारी युवाओं की है । उन्होंने युवाओं को आजादी के अमृत काल का रक्षक बताते हुए कहा कि भारत में बनाए लैपटॉप सहित विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल्द पूरे देश में बिकेंगे । आपको बता दे कि देशभर में 45 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जहां सुरक्षा बलों में नियुक्त जवानों को नियुक्ति पत्र दिया गया ।
@indiannewsmpcg