Indian News : आज है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी | बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है ये पर्व | हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है । इस दिन का इंतजार लोग साल भर करते हैं। इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 6-7 सितंबर 2023 को मनाई जा रही है । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन लोग मंदिरों में जाते हैं । जन्माष्टमी के दिन मंदिरों और घरों में भगवान कृष्ण की मूर्ति को सजाया जाता है और विभिन्न प्रकार की पूजा और आराधना की जाती है ।

इस खास दिन को और ज्यादा खास बनाने के लिए कई ऐसे पकवान बनाए जाते हैं, जो कान्हा को काफी पसंद हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही प्रसादों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका भोग आप श्रीकृष्ण को लगा सकते हैं।

माखन और मिश्री




माखन और मिश्री कृष्ण जी को काफी प्रिय है। कहानियों में कहा जाता है कि वो अपने बाल रूप में चुरा-चुरा कर माखन और मिश्री खाते थे। ऐसे में आप घर पर बने हुए माखन का भोग लगा सकते हैं।

धनिया पंजीरी

ये फलाहारी भी होता है। ऐसे में आप इसे आसानी से घर पर बनाकर लड्डू गोपाल का भोग लगा सकती हैं। इसमें ड्राईफ्रूट मिलाना ना भूलें।

श्रीखंड

ये गुजरात की काफी प्रसिद्ध डिश है। इसे बनाकर आप छोटे से कान्हा का भोग लगा सकते हैं। इसे दही, चीनी, इलाइची और केसर के साथ बनाया जाता है।

खीर

ऐसा कहा जाता है कि भगवान कृष्ण को खीर काफी प्रिय है। ऐसे में आप मखाने या साबुदाने की खीर बनाकर इसका भोग लगा सकते हैं।

मावे के लड्डू

इसे व्रत में खा भी सकते हैं। आप चाहें तो जन्माष्टमी के पहले से ही इसे बनाकर स्टोर करके रख सकती हैं। ताकि त्योहार के दिन ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page