Indian News : पटना । प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने बुधवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत आय से अधिक संपत्ति के मामले में JD-U MLC राधा चरण साह को गिरफ्तार कर लिया । साह पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगा है ।
आरा स्थित उनके परिसर में दिनभर चली छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया । ED की अलग-अलग टीमों ने बुधवार को पटना, आरा और बिहार के अन्य स्थानों पर शाह से संबंधित छह परिसरों पर छापेमारी की।साह कुछ साल पहले आरा रेलवे स्टेशन के बाहर मिठाई की दुकान के मालिक थे।
अब वह अरबपति बन गए हैं और कई राज्यों में उनकी संपत्ति है। सूत्रों के मुताबिक कि वह रेत खनन में भी शामिल है और पिछले कुछ वर्षों में उसने करोड़ों रुपये कमाए हैं | एक सप्ताह पहले ईडी ने साह और उनके बेटे कन्हैया साह को नोटिस देकर विभाग में लिखित जवाब देने को कहा था | पिता-पुत्र ने जवाब दाखिल किया था, लेकिन ईडी इससे संतुष्ट नहीं थी |
Read More <<<< CBI ने छत्तीसगढ़ के इन जगहों में दी दबिश, जाने क्यों ? |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153