Indian News : शहडोल | शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उधिया में घर के पीछे 35 वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है । परिवार के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं ।
दरअसल उधिया गांव का रहने वाला प्रभु चौधरी रविवार की रात घर से निकला था । इसके बाद वह रात भर घर वापस नहीं लौटा । सुबह परिजन उसकी तलाश करने में लग गए । परिवार के लोगों ने घर से 50 मीटर की दूरी पर घर के पीछे ही प्रभु चौधरी का शव देखा । पुलिस सूचना के काफी देर बाद पहुंची ।
Read More<<<<पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रभु चौधरी गांव में ही किराना की दुकान चलाता था । वह रोज शाम घर से निकलकर घूमने जाता था रविवार की रात भी वह घर से निकलकर घूमने गया, लेकिन वापस नहीं लौटा । परिवार के लोगों का कहना है कि प्रभु की हत्या की गई है । प्रभु की गर्दन में नाखून के निशान हैं । पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153