Indian News : रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक केदार गुप्ता ने आज भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित प्रेस ब्रीफ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और कह रहे हैं कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल लागू करेंगे तो क्या पूरे देश में हत्याओं की सीरीज चलेगी या आत्महत्या की घटनाएं लगातार होगी क्या चाकूबाजी और नशाखोरी अब पूरे देश का एक-एक बच्चा करेगा। क्या यही कांग्रेस की सोच है? क्या कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जहां-जहां उनकी सरकार है वहां के लोगों को अपराध के लिए, नशे के लिए प्रेरित करने वाले हैं? कांग्रेस के ये राष्ट्रीय नेता छत्तीसगढ़ के लोगों की आंखों में धूल झोंककर झूठ बोलकर जा रहे हैं क्योंकि जो छत्तीसगढ़ मॉडल की वह चर्चा कर रहे हैं वह छत्तीसगढ़ मॉडल यहां दिखता ही नहीं है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सामूहिक दुराचार दुराचार एवं अपराध की घटनाओं ने छत्तीसगढ़ को झकझोर के रख दिया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी पेपर नहीं पढ़ते और पढ़ते भी है तो प्रियंका गांधी से ट्विट नहीं करवा पाते की लड़की हूँ लड़ सकती हूं और प्रसव करने वाली माताओं के बच्चों को सुरक्षित रख सकती हूं। शायद प्रियंका गांधी जी ट्वीट नही कर पाती इसलिए वह भूल जाती है। छत्तीसगढ़ के दुख भरी बातों को भी ट्वीट करना सीखिए ताकि आप भविष्य में जब आए यह ना कहे कि यही छत्तीसगढ़ मॉडल है। आपके चेहरे पर दुख की लकीरें एवं भाव दिखना चाहिए।
Read More>>>>CM Bhupesh Baghel ने Patan विधानसभा क्षेत्र से भरा नामांकन पत्र
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि जहां छत्तीसगढ़ में 75000 किसानों के नलकूप थे वहां भाजपा ने चार लाख से भी अधिक किसानों को नलकूप का कनेक्शन दिए, 24000 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया ताकि किसानों को 24 घंटे बिजली मिल सके किसान भाइयों के धान की सीधे खरीदी की, किसानों का अल्पकालीन ऋण 0 प्रतिशत किया, 59000 किलोमीटर सड़क बनाया, 60 हजार स्कूल, 8 मेडिकल कॉलेज, 852 बड़े पुल, 337 मध्यम पूल, 23206 पुलिया, 15 रेल्वे ओवरब्रिज, 1 रुपए एवं 2 रुपए किलो चावल, 50 हजार स्मार्ट कार्ड, कन्यादान योजना, सरस्वती सायकल योजना, प्रसास, पोटा, संकल्प जैसे आदिवासी विद्यालय बने।
Read More>>>>Congress नेता Gurumukh Singh Hora ने किया चुनाव नही लड़ने का ऐलान
पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने सभी वर्गों की खुशहाली के लिए घोषणा पत्र तैयार किया है। भाजपा का घोषणा पत्र जल्द जारी होगा और जिस दिन जारी होगा उस दिन प्रदेश में दिवाली जैसा माहौल होगा।
@indiannewsmpcg
Indian News
741598415