Indian News : लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार 1600 मेगावाट की नई उत्पादन इकाई ‘अनपरा-ई’ का निर्माण करेगी | उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने सोमवार को निगम की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रस्ताव जल्द ही मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने बताया कि इन इकाइयों के निर्माण पर करीब 18,624 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है |
इसे मेजा ऊर्जा निगम लिमिटेड की सहायक कंपनी के रूप में NTPC और उत्पादन निगम लिमिटेड के संयुक्त उद्यम के तहत स्थापित किया जाएगा अब तक, 2,630 मेगावाट की अनपरा-ए, अनपरा-बी और अनपरा-डी इकाइयों का स्वामित्व उत्पादन निगम के पास है और अनपरा-सी 1200 मेगावाट की परियोजना है। चेयरमैन ने उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम की समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने नई तापीय परियोजनाओं ओबरा-सी (2×660 मेगावाट) और जवाहरपुर (2×660 मेगावाट) की पहली इकाइयों में चल रहे कोयला फायरिंग परीक्षणों को पूरा करने पर चर्चा की। इन इकाइयों से शीघ्र नियमित विद्युत उत्पादन प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए |
Read More >>>> भारत निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन रायपुर की अभिनव पहल को सराहा | Chhattisgarh
उत्तर प्रदेश पावर Corporation का प्रबंधन प्रदेश की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है।
इस पहल के तहत यूपी पावर Corporation के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना और राजस्व वसूली में उल्लेखनीय प्रगति नहीं दिखाने वाले अधिशासी अभियंताओं को कड़ी चेतावनी जारी की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दिसंबर तक OTS और बिजली संबंधी कार्यों में ठोस सुधार दिखाई देने चाहिए; अन्यथा उचित कार्रवाई की जायेगी |
Read More >>>> BJP – “कांग्रेसी लंका में पसरा सन्नाटा”, Congress ने दिया करारा जवाब | Chhattisgarh
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153