Indian News : जुनवानी | कलेक्टर के आदेश के बाद भिलाई के चखना सेंटरों पर नगर निगम का बुलडोजर चलना शुरू हो चुका है । पहली कार्रवाई जुनवानी स्थित शराब दुकान के पास अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर और अतिक्रमण पर की गई |

>इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में चार दिवसीय ‘‘सांस्कृतिक युवा महोत्सव मड़ई 2023’’ का रंगा-रंग आगाज…..”>Read More>>इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में चार दिवसीय ‘‘सांस्कृतिक युवा महोत्सव मड़ई 2023’’ का रंगा-रंग आगाज…..

कलेक्टर के आदेश से हरकत में आया प्रशासनिक अमला ने अवैध चखना सेंटरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है । बुधवार देर शाम भिलाई निगम का अमला चखना सेंटरों और अवैध रूप से बने अहाते को बुलडोजर से ढहा दिया । आपको बता दें कि दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने सभी निगम आयुक्तों और अधिकारियों की बुधवार को बैठक लेकर आदेश जारी करते हुए कहा था कि तत्काल प्रभाव से शहर के अतिक्रमण हटाए जाएं ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके ।




साथ ही शराब दुकानों के आसपास चखना सेंटर से होने वाली अव्यवस्था को भी हटाया जाए । अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए चखना सेंटरों पर बुलडोजर चलने शुरू हो गए हैं । निगम का बुलडोजर जुनवानी स्थित शराब दुकान के आसपास भारी अव्यवस्था बनी रहती थी । जिसे संज्ञान में लेते हुए भिलाई निगम आयुक्त रोहित व्यास और एडिश्नल एसपी रोहित झा तत्काल प्रभाव से दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page