Indian News : लीजेंड्स लीग क्रिकेट के 6 द‍िसंबर में हुए मैच में टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रहे गौतम गंभीर और एस श्रीसंत की लड़ाई हो गई | इस पूरे मामले को लेकर श्रीसंत ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी है | इन दिनों लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC) का आयोजन भारत के कई शहरों में हो रहा है | इसमें क्रिकेट जगत में अपनी धाक जमा चुके कई पूर्व क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे है | इसी दौरान एक मैच गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैप‍िटल्स और पार्थ‍िव पटेल की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स के बीच 6 दिसंबर को सूरत में हुआ |

इसी मैच के दौरान गौतम गंभीर और गुजरात की टीम से खेल रहे टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की भ‍िड़ंत हो गई | इस मैच के बाद श्रीसंत ने एक वीड‍ियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जारी किया, ज‍िसमें उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर ने कुछ ऐसा कहा जो उन्हें बतौर सीनियर ख‍िलाड़ी नहीं कहना चाहिए था | श्रीसंत ने इस वीडियो में गौतम को ‘मिस्टर फाइटर’ कहा वह यह बोलने से भी नहीं चूके कि गौतम गंभीर सभी से लड़ते रहते हैं | दरअसल, लीजेंड्स लीग क्रिकेट में मैच के दौरान गौतम गंभीर और श्रीसंत काफी देर तक घूरते रहे |

Read More >>>> विधायक के पास नहीं थी कार तो बाइक से पहुंचे भोपाल, इतने km का सफर किया तय | Madhya Pradesh




गुजरात जायंट्स के श्रीसंत को छक्का और चौका लगने के बाद इंडिया कैपिटल्स के गौतम गंभीर को घूरते हुए देखा जा सकता है. एलएलसी एलिमिनेटर मैच में गौतम गंभीर के 30 गेंदों में 51 रन की बदौलत इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 223/7 रन बनाए | वहीं मैच में श्रीसंत ने तीन ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया | जवाब में गुजरात जायंट्स 20 ओवर में 211/7 रन ही बना सकी और 12 रन से हार गई |

एस श्रीसंत मैच के बाद श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली | श्रीसंत ने कहा, “मिस्टर फाइटर (गौतम गंभीर का नाम लिए बिना संबोधन) के साथ जो हुआ उसके बारे में मैं स्पष्ट करना चाहता था | वह हमेशा अपने सभी कलीग के साथ झगड़ते हैं, वो भी बिना किसी कारण के | वह वीरू भाई सहित अपने कई सीनियर्स खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करते हैं | आज बिल्कुल वैसा ही हुआ |वो बार बार उकसा रहे थे, वह बस मुझे कुछ-कुछ कहते रहे जो बहुत अभद्र था, जिसे गौतम गंभीर को नहीं कहना चाहिए था |

Read More >>>> भाजपा प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे की महापौर को चुनौती, फर्जी जाति प्रमाण पत्र वाले पार्षद की शिकायत करें….

श्रीसंत ने कहा कि वह जल्द ही गौतम गंभीर द्वारा कही गई बातों को सार्वजनिक करेंगे | श्रीसंत ने अपने वीडियो में आगे कहा “यहां मेरी कोई गलती नहीं है | मैं पूरी स्थिति स्पष्ट करना चाहता हूं | मिस्टर गौतम ने क्या किया है, देर-सबेर आप सभी को पता चल जाएगा | उन्होंने जो शब्द इस्तेमाल किए और जो बातें उन्होंने क्रिकेट फील्ड पर लाइव कहीं, वो स्वीकार्य नहीं है | मेरा परिवार, मेरा राज्य, हर कोई बहुत कुछ झेल चुका है | मैंने वह लड़ाई आपके सभी समर्थन से लड़ी | अब लोग बिना किसी कारण के मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं | उन्होंने ऐसी बातें कही जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थीं | श्रीसंत ने आगे कहा, “मैं आपको जरूर बताऊंगा कि उन्होंने क्या कहा था |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page