Indian News : गरियाबंद | गरियाबंद जिले में पेड़ पर तेंदुआ के चढ़ने से वहां हड़कंप मच गया । हालांकि, तेंदुआ कुछ देर बाद पहाड़ी की ओर भाग गया ।
ये मामला छुरा विकासखंड का है, जहां जंगल की ओर आया एक तेंदुआ कृषि उपज मंडी के पास पेड़ पर चढ़ गया । घंटे भर पेड़ पर रहने से लोग दहशत में आ गए थे । तेंदुआ के पहाड़ी की ओर भागने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली । इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है । फिलहाल, वन विभाग ने तेंदुआ से बचने हाई अलर्ट जारी कर दिया है ।
Read More>>>क्या आपको भी देखना है आगे की दुनिया? 3000 साल आगे की दुनिया देखकर लौटा शख्स!!!!