Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना अब 16 जिलों में फैल गया है. पॉजिटिविटी दर 0.38 प्रतिशत हो गई है. बुधवार को 4717 कोरोना सैंपल की जांच की गई जिसमें 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. दिनों दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है. कई जगह मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

छत्तीसगढ़ में इस समय कोरोना के 120 एक्टिव मरीज हो गए हैं. बुधवार को कोरोना मरीज रायगढ़, दुर्ग, रायपुर, बेमेतरा, कोरिया और सारंगढ़ में मिले. जिनमें रायगढ़ में 7, दुर्ग में 6, कोरिया में 2, बेमेतरा, रायपुर और सारंगढ़ में 1-1 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई. कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. इस समय सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव मरीज रायगढ़ जिले में हैं. यहां 44 कोरोना एक्टिव पेशेंट है.

You cannot copy content of this page