Indian News : नई दिल्ली। ICC ने बांग्लादेश के 32 वर्षीय ऑलराउंडर नासिर हुसैन पर 2 साल का बैन लगाया है। उन्हें 6 महीने के लिए निलंबित भी किया गया है। 32 साल के नासिर पर एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन के आरोप लगाए गए थे, जो सही पाए गए हैं। नासिर ने आरोप स्वीकार भी कर लिए हैं।

आईसीसी ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड की संहिता के तहत नामित भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी के रूप में नासिर पर ये आरोप लगाए गए। दरअसल, आईसीसी ने ये कंफर्म किया है कि नासिर हुसैन जिन्होंने आखिरी बार बांग्लादेश के लिए साल 2018 में खेला था, उन्हें 6 अप्रैल 2025 तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने की अनुमति नहीं है।

Read More >>>>राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर




क्या है पूरा मामला
जानकर के मुताबिक, नासिर को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा गिफ्ट दिया गया था। इसके लिए उनसे खास मांग भी की गई थी। हुसैन ने इसकी जानकारी न ही बोर्ड को और ना ही एंटी करप्शन ऑफिसर को दी थी। जिसके चलते उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है। 7 अप्रैल, 2025 तक उनपर ये प्रतिबंध लगा रहेगा।

इन 3 आरोपों में मिली सजा

  • आर्टिकल 2.4.3 का उल्लंघन– नासिर को करीब 750 यूएस डॉलर से ज्यादा कीमत का गिफ्ट आई फोन 12 के रूप में दिया गया था। लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी एंटी करप्शन ऑफिशर को नहीं दी थी और बाद में इस बारे में बताने में नाकाम रहे।
  • आर्टिकल 2.4.4 का उल्लंघन– नासिर हुसैन ने एंटी करप्शन ऑफिसर को किसी भी अनजान व्यक्त द्वारा संपर्क किए जाने की जानकारी नहीं दी थी।
  • आर्टिकल 2.4.6 का उल्लंघन– एंटी करप्शन ऑफिसर द्वारा मामले की जांच में नासिर ने उनका साथ नहीं दिया था। साथ ही वह इससे जुड़ी अहम जानकारियां भी उन्हें देने में विफल साबित हुए या इनकार कर दिया।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page