Indian News : बेंगलुरु | भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की T-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज बेंगलुरु में खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों T-20 मैच 6-6 विकेट के अंतर से जीते हैं। इसी लय को बरकरार रखते हुए टीम इंडिया आखिरी मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। जून में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले यह टीम इंडिया का आखिरी T-20 इंटरनेशनल मुकाबला है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इसके बाद भारत इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलेगा और फिर IPL शुरू हो जाएगा। IPL मैच मई के तीसरे सप्ताह तक चलने की उम्मीद है। टूर्नामेंट के ठीक बाद 1 जून से ही वेस्टइंडीज और अमेरिका में T-20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा। आप को बता दें कि अफगानिस्तान की टीम भारत को अब तक किसी भी फॉर्मेट में नहीं हरा सकी है। दोनों के बीच अब तक 12 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 10 भारतीय टीम ने जीते हैं। भारत ने 7 में से 6 टी-20 जीते, जिनमें एक बेनतीजा भी रहा।

Read More >>>> इस जिले में पड़े थे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के पवित्र कदम….. | Madhya Pradesh

You cannot copy content of this page