Indian News : भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। इस बीच, जिला स्तर की समीक्षा बैठक को लेकर भी खबर सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी के आखिरी सप्ताह में जिला स्तर पर समीक्षा बैठक होगी। सभी जिलों में कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक होगी। ये बैठक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार होगी। जैसे ही जिलों की बैठक संपन्न होगी तो इसके बाद ही संभाग स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी। संभागीय बैठकों में प्रभारी ACS मौजूद रहेंगे।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जिसमें अधूरे काम पूरे करने पर जोर दिया जाएगा। जिससे आचार संहिता से पहले ही अधूरे पड़े काम पूरे हो जाए। साथ ही विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण की लिस्ट तैयार होगी। नई प्लानिंग को भी अमलीजामा पहनाया जाएगा। गर्मी में पानी उपलब्धता को लेकर भी प्लान तैयार किया जाएगा। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में 23 फरवरी को जिला स्तरीय बैठक होगी। इसके बाद 24 फरवरी को नर्मदापुरम संभाग की बैठक आयोजित की जाएगी।

Read More >>>> बुजुर्ग दंपती को इस संदेह पर गांव वालों ने पिटा, जानिए क्या है पूरा मामला….| Madhya Pradesh

You cannot copy content of this page