Indian News : बुरहानपुर | बुरहानपुर में एक अनोखी बारात देखने को मिली जहां ना कोई दूल्हा था ना ही दुल्हन मगर बग्गी और बैंड बाजे के साथ सड़क पर बाराती जाते नजर आए, जब पता किया गया तो जानकारी मिली की मध्य प्रदेश के विद्युत मंडल में एक कर्मचारी विनय पूनिवाला है जिनकी विदाई बैंड बाजे और बग्गी के साथ विभाग के कर्मचारी-अधिकारी कर रहे है |
Read More>>>12 बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 01-03-2024 @indiannewsmpcg
बुरहानपुर जिले का एक ऐसा कर्मचारी जो मध्य प्रदेश विद्युत विभाग में कार्यरत रहते हुए उसने 39 साल बिताए, नौकरी से रिटायर होने के बाद विभाग ने बैंड बाजे और बग्गी में दूल्हा-दुल्हन की तरह सजाकर घर भेजा | विभाग के कर्मचारी और परिवार के लोग इस विदाई समारोह में बाराती बने |
वहीं जब मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के अधिकारी वीके मालवीय से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि 39 साल नौकरी करने के पश्चात और इनका व्यवहार कुशल होने के कारण सभी विभाग के कर्मचारियों ने इन्हें आज खुशी-खुशी विदाई दी है । मगर बग्गी में बैठते ही विनय पुनिवाला के आंखों से आंसू आने लगे और वह भावुक हो गए । जब इस संबंध में विनय पुनिवाला से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि बैंड बाजा और बग्गी के साथ विदाई लेना मेरी एक तमन्ना थी, जिसको आज विभाग ने पूरा कर दिया अब आने वाला जीवन परिवार और बच्चों के लिए समर्पित होगा ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153