Indian News : भिलाई | भिलाई के फेमस मैत्रीबाग जू में रोजी पेलिकन प्रजाति के पक्षियों ने पिछले 12 साल से अंडे नहीं दिए, जिसको लेकर जू प्रबंधन के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है । भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा संचालित मैत्रीबाग जू में रोजी पेलिकन प्रजाति के पक्षी को बचाने का संकट खड़ा हो गया है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
हालात यह है कि यहां रह रहे पेलिकन के जोड़ों ने 12 साल से अंडे नहीं दिए है । इतना ही नहीं इनकी संख्या भी घटकर 12 से 9 हो गई है । मैत्रीबाग जू प्रबंधन से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने भी ये माना कि रोजी पेलिकन प्रजाति के पक्षियों में पहले की तरह प्रजनन क्षमता नहीं हैं ।
Read More>>>शेयर बाजार में गिरावट, SRM कॉन्ट्रैक्टर्स का IPO आज से ओपन | Share Market
उन्होनें पिछले 12 साल से अंडे नहीं दिए हैं, इससे उनकी संख्या भी नहीं बढ़ रही है । यहां पर इस प्रजाति के नर मादा मिलाकर 12 पक्षी थे। अब इनकी संख्या 9 रह गई है ।