Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह किसी से छुपी नहीं है। कांग्रेस पार्टी के ही कई नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस नेता लगातार भूपेश बघेल पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला ने भी भूपेश बघेल के खिलाफ बयान दिया था। इस बयान के बाद रामकुमार शुक्ला ने खुद पर हमले की आशंका जताते हुए कलेक्टर को पत्र लिखा है और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर मांगी है। कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह के बीच प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान देते हुए कांग्रेस की तुलना आतंकी संगठन से की है। उन्होंने कहा कि, भूपेश बघेल ने स्वीकार किया कांग्रेस में स्लीपर सेल है। इसका मतलब है कि कांग्रेस एक आतंकी संगठन है और उस आतंकी संगठन से किसी को भी खतरा हो सकता है। कोई भी स्लीपर सेल वाला उनकी हत्या कर सकता है। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए |  वहीं कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने की बात पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, पार्टी में तो आना बहुत लोग चाहते हैं, लेकिन हम गुण दोष के आधार पर पार्टी में लेंगे । कांग्रेस पार्टी में कोई लीडर और नीति नहीं है। इसके बाद कांग्रेस की 11 सीटों की जीत के दावें पर बयान देते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि, 1990 से रिकॉर्ड देख लीजिए कांग्रेस का दावा का पता चल जायेगा। कांग्रेस का काम कहना है करना नहीं है। कांग्रेस पूरी तरीके से हार रही है।


Read More>>>>पुरानी रंजिश को लेकर दो बदमाशों ने युवक पर किया हमला

इसके बाद विधायक चंद्राकर ने कांग्रेस लीडर की रणनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि, सचिन पायलट कांग्रेस से उपेक्षित नेता है और बाकी जो बचते हैं वह एक परिवार का गिरोह है। गिरोह और पार्टी के नेता बनने में अंतर है। भाजपा के नेता सामाजिक है। विधायक चंद्राकर ने कांग्रेस की सक्रियता को लेकर कहा कि, कांग्रेस कहीं नहीं दिख रही। कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए एक जिले के लोगों को ले जाकर दूसरे जिले में बैठा दिया चाहे उसकी स्वीकारोक्ति हो या मत हो। पूर्व सीएम भूपेश ने दुर्ग से लोगों को भेजा है। इसका मतलब है कि दुर्ग की स्टैबलिश लीडरशिप को समाप्त कर अपनी लीडरशिप को स्थापित करना । भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी और लोकसभा चुनाव प्रभारी नितिन नबीन के दौरे को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, चुनाव अपने पूरे शबाब पर है। भाजपा के सभी नेता चुनाव को लेकर सक्रीय है और यह सक्रियता चुनाव जीतने के लिए है। सामाजिक

You cannot copy content of this page