Indian News : राजस्थान | अप्रैल माह की पहली तारीख से राजस्थान में कई नियमों में बदलाव हुए हैं। जिनमें सरकारी अस्पतालों की ओपीडी खुलने का समय और निजी स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है। राजस्थान में सरकारी व निजी स्कूलों के लिए आज से नया ग्रीष्मकालीन कैलेंडर लागू कर दिया गया है। जिसके तहत अब प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूल पहली पारी में सुबह 7:30 से दोपहर 1 बजे तक, दूसरी पारी में दोपहर 12:30 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे। इसी के साथ ही अब सरकारी अस्पताल की ओपीडी सुबह 8 बजे से खुलेगी और दोपहर 2 बजे के बाद ओपीडी बंद होगी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

परिवहन विभाग ने प्रदेश में ई-लाइसेंस और ई-आरसी शुरू कर दी गई है। नए नियम के तहत अब वाहन चालक ट्रैफिक अधिकारियों को ई-लाइसेंस और ई-आरसी दिखा सकेंगे। अब वाहन चालकों को स्मार्ट कार्ड के लिए 200 रुपए नहीं देना होगा। आज से पूरे प्रदेश भर में ई-लाइसेंस सुविधा शुरू हो गई है। इससे आमजन को राहत मिल सकेगी। साथ ही केंद्र सरकार घोषणा के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपए की छूट मिलेगी। यह छूट पहले भी मिल रही थी, लेकिन 1 अप्रैल 2024 से पुनः लागू हो रही है।

Read More >>>> कांग्रेस और कमलनाथ को बड़ा झटका, कांग्रेस विधायक के बाद महापौर ने थामा BJP का दामन….

You cannot copy content of this page