Indian News : भिलाई | श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा रामनवमी पर भिलाई में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी | इसको लेकर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है | इस शोभायात्रा में 11 सौ ध्वज वाहक शामिल होंगे | उनका समिति ने सम्मान किया है ।

Read More>>>स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन….

यह कार्यक्रम लगातार 38 सालों से आयोजित किया जा रहा है | इस बार मुख्य अतिथि एवं समिति के संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने सेक्टर 10 गुंडिचा मण्डप में 11 सौ से अधिक ध्वजा वाहकों का सम्मान किया । इस दौरान उन्होंने ‘एक मुट्ठी दान-प्रभु श्रीराम के नाम’ अभियान को लेकर कहा कि हर घर से राम नाम का दान लिया जाता है | पिछले साल 100 क्विंटल अनाज इकट्ठा किया गया था ।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इसके अलावा श्रीराम जन्मोत्सव समिति युवा विंग के अध्यक्ष ने बताया कि 4 दशक से चल रही यात्रा का श्रेय राम भक्तों को जाता है । आपको बता दें 17 अप्रैल को रामनवमी पूरे देश भर में मनाया जाएगा और इसी कड़ी में भिलाई में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी | इसके लिए समिति भव्य तैयारी करने में जुट गई है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page