Indian News : सरगुजा। जिले में मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण सबसे ज्यादा परेशान बच्चे हो रहे हैं। बच्चों में तेज ज्वर यानी तेज बुखार आ रहा है जिससे बच्चों में झटके आने की आशंका भी बढ़ गई है। आलम यह है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही हर रोज 100 से ज्यादा बुखार से पीड़ित बच्चे इलाज के पहुंच रहे हैं। ऐसे में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर बच्चों की इलाज की बात कह रहा है। दरअसल, सरगुजा जिले में बीते कुछ दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है जिसका असर अब बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर आ रहा है। छोटे बच्चों के साथ-साथ बड़े बच्चों में भी तेज बुखार के मस्तिष्क में चढ़ने का खतरा बढ़ गया है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

यही कारण है कि कुछ बच्चों में तेज बुखार के कारण झटके आने की बात भी सामने आ रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पिडियाट्रिक वार्ड प्रभारी डॉक्टर जेके रेलवानी का कहना है कि गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। मौसम में आ रहे उतार-चढ़ाव के कारण बच्चे बुखार से पीड़ित हो रहे हैं और समय में इलाज न मिल पाने के कारण बुखार के मस्तिष्क में चढ़ जाने का खतरा भी बढ़ रहा है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही हर रोज करीब 100 से ज्यादा बच्चों के इलाज के लिए उनके परिजन अस्पताल पहुंच रहे हैं जिनमें से कई बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

Read More >>>> ज्ञानवापी तहखाने में होती रहेगी पूजा, SC ने रोक लगाने से किया इनकार…| Uttar Pradesh

You cannot copy content of this page