Indian News : पाली | पाली जिले में मां बहन की निर्मम हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी सुरेश चौधरी ने बताया कि पत्नी उसे मां और बहन के कारण छोड़कर चली गई थी। जिससे वह काफी परेशान था। रोज-रोज के झगड़ों से परेशान होकर उसने अपनी मां और बहन को मार दिया। बता दें कि पाली के सदर थाना क्षेत्र के भालेलाव गांव की मां-बेटी की हत्या कर शव को खेत में दफना दिया था मां-बेटी 25 मार्च से लापता थीं। 28 मार्च दोपहर करीब डेढ़ बजे जेसीबी से खेत में 7 फीट गहरा गड्‌ढा खोदकर 55 साल की पानीदेवी और 30 साल की कविता का शव बाहर निकाला गया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

सीओ पाली ग्रामीण रतनाराम देवासी ने बताया कि आरोपी 33 साल के सुरेश चौधरी की पत्नी इस साल दो-तीन महीने उसके साथ रही। मां-बहन उसकी पत्नी से झगड़ते थे। इससे परेशान होकर उसने महाराणा प्रताप सर्किल के पास किराए पर कमरा लिया। लेकिन उसकी मां और बहन के व्यवहार से परेशान होकर उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। इसके लिए वह अपनी मां और बहन को जिम्मेदार मानता था। 23 मार्च को दोपहर करीब दो बजे आरोपी भालेलाव के निकट स्थित अपने खेत में बने मकान पर पहुंचा। जहां चौक में उसकी मां और कमरे में उसकी बहन सो रही थी। गुस्से में आरोपी ने पहले अपनी मां के सिर पर लोहे के सरिया से वार कर उसकी हत्या कर दी। फिर कमरे में जाकर बहन को मौत के घाट उतार दिया। दोनों के शव कमरे में रखने के बाद आरोपी पाली शहर आया और JCB किराए पर लेकर खेत पर पहुंचा और 4 गढ्‌ढे खुदवाए। उसके बाद कमरे पर ताला लगाकर चला गया। 24 मार्च की सुबह आरोपी वापस खेत पर पहुंचा। मां और बहन के शव गड्ढे में दफना दिया।

Read More >>>> CM साय कल रहेंगे कांकेर दौरे पर, नामांकन रैली में होंगे शामिल..| Chhattisgarh

You cannot copy content of this page