Indian News : मरवाही। जिले के अंतिम छोर में स्थित मझगवां गांव में स्थित एक किराना की दुकान में देर रात आग लग गई। इससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं दुकान में रखे सामान के साथ ही व्यापारियों को देने के लिए रखे गए नगदी भी जलकर खाक हो गया है। दुकान में शाट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही हैं। साथ ही आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है। जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के गांव की मझगवां की घटना है। देर रात किराना की दुकान में आग लग गई। दुकान में आग लगने की सूचना दुकान के मालिक को लगी तो वे दुकान में पहुंचे परतुं आग इतनी तेज लगी थी। उनके दुकान पहुंचने से पहले ही दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पीड़ित किराना दुकान संचालक जमुना प्रजापति ने बताया कि वे रोज की तरह दुकान को बंद करके घर चले गए थे बाद में रात को आग लगने की सूचना पर वे दुकान पहुंचे परंतु उनके पहुंचने के पहले दुकान पूरी तरह से जल चुकी थी और दुकान के अंदर सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वे दुकान में रखे किराना के सामान के साथ ही व्यापारियों को देने के लिए नगदी भी रखा था आग की भेंट चढ़ गया है। दुकान में शाट सर्किट से आग लगने संभावना जताई जा रही हैं। साथ ही आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है। वहीं पेंड्रा पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

Read More >>>> तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौत…| Haryana

You cannot copy content of this page