Indian News : झारखंड | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के गिरिडीह जिले में जनसभा को संबोधित किया और कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी और गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के लिए वोट मांगा ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि मैं भारत को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्त करूंगा । मैं इसके लिए पूरा जीवन खपा दूंगा । मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, लेफ्ट और इंडिया गठबंधन को बुराई का मॉडल बताया | उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, मंत्री के कर्मचारी और उसके नौकर के घर से नोटों का पहाड़ निकला है |

Read More>>>Indu IT स्कूल में समर कैम्प का हुआ समापन….

इसके अलावा मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा ,”हमारे आराध्य की मूर्तियां तोड़ी जाती है और झारखंड मुक्ति मोर्चा घुसपैठियों का समर्थन करती है । उन्होंने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए | मोदी ने अपनी जनसभा में आम मतदाताओं को साफ तौर पर कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, आरजेडी को एक वोट भी नहीं मिलना चाहिए ।

You cannot copy content of this page