Indian News : कन्याकुमारी | लोकसभा चुनाव प्रचार का शोर थमते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम कन्याकुमारी पहुंचे और वहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में 45 घंटे के ध्यान में मग्न हो गए | जो 1 जून को पूरा होगा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार समाप्त होते ही कन्याकुमारी में ध्यान यात्रा शुरू की । मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में 45 घंटे तक ध्यानमग्न रहेंगे । यहां उनकी पहली तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वे ॐ के सामने बैठकर ध्यान करते नजर आ रहे है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
पीएम 1 जून तक ध्यान में रहेंगे | प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए कन्याकुमारी में 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए है । इसके अलावा, तमिलनाडु पुलिस का कोस्टल सिक्योरिटी ग्रुप, कोस्ट गार्ड और नेवी भी सुरक्षा में लगे हुए हैं | मोदी के कन्याकुमारी दौरे के विरोध में थंगथाई पेरियार द्रविड़र कड़गम संगठन ने मदुरै में काले झंडे दिखाए और सोशल मीडिया पर #गोबैकमोदी पोस्ट किया । इस संगठन का कहना है कि प्रधानमंत्री की ध्यान यात्रा चुनावी कानून का उल्लंघन है |
Read More>>>>Madhya Pradesh में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी….
कांग्रेस ने 29 मई को चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री की ध्यान यात्रा आचार संहिता का उल्लंघन है और इसे मीडिया में प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए । हालांकि, चुनाव आयोग ने इस यात्रा को अनुमति दी है और जानकारों ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 का हवाला दिया है, जिसमें साइलेंट टाइम के दौरान जनसभा या चुनाव प्रचार पर रोक है | लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार 30 मई की शाम 5 बजे समाप्त हो गया है और 1 जून को वाराणसी सीट पर मतदान होगा । साइलेंट टाइम के दौरान चुनाव प्रचार पर रोक होती है, लेकिन ध्यान यात्रा पर कोई रोक नहीं है |