Indian News : लखनऊ | लखनऊ में PGI की महिला डॉक्टर से 2.8 करोड़ की ठगी हुई है। ठगों ने CBI अफसर बनकर उन्हें फंसाया। 6 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। 7 अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कराए। डॉक्टर से कहा- आपका नाम जेट एयरवेज के मालिक के मनी लॉन्ड्रिग केस में आया है। बचना चाहती हैं तो पैसे ट्रांसफर करिए।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पैसे भेजने के बाद भी ठग की डिमांड बढ़ती गई, तब महिला डॉ. को ठगी का शक हुआ। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, मामले की जाच की जा रही है ।

>>> शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी में भी 10 अंक की बढ़त | Share Market”>Read More >>>> शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी में भी 10 अंक की बढ़त | Share Market

You cannot copy content of this page